अमरावतीमुख्य समाचार

नवनियुक्त कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलु शेखावत का हुआ जंगी स्वागत

राजकमल चौक पर दो घंटे चला जबर्दस्त जल्लोष

  • कांग्रेसियों ने शेखावत की नियुक्ति पर जतायी खुशी

  • ढोल-ताशे व आतिशबाजी के बीच शेखावत ने संभाली अपनी नई जिम्मेदारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – गत रोज शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रथम नगरागमन होने पर कांग्रेस के नवनियुक्त शहराध्यक्ष तथा मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत का अमरावती में जंगी स्वागत किया गया. जिसके तहत बबलू शेखावत के अमरावती पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेसियोें द्वारा राजकमल चौक पर उनकी भावभीनी अगुवानी करते हुए करीब दो घंटे तक ढोल-ताशे व आतिशबाजी के बीच जमकर जल्लोष मनाया गया और बबलू शेखावत को उनकी इस नियुक्ती पर आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गई. पश्चात अपने सैंकडों-हजारों समर्थकों के साथ जल्लोष पूर्ण वातावरण के बीच चौबल वाडा स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने अपनी नई जिम्मेदारी को संभाला.
बता दें कि, गत रोज ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहन जोशी ने कांग्रेस के अमरावती शहर अध्यक्ष पद पर बबलु शेखावत की नियुक्ति को लेकर घोषणा की थी. साथ ही मुंबई स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उपस्थित बबलु शेखावत ने पार्टी अध्यक्ष बालासाहब थोरात के हाथों अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त किया था. जिसके पश्चात वे मुंबई से रवाना होकर गुरूवार की सुबह अमरावती पहुंचे. कांग्रेस शहराध्यक्ष के रूप में प्रथम नगरागमन होने पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बबलू शेखावत का शहर में जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया और करीब दो घंटे तक राजकमल चौराहे पर उनकी नियुक्ती को लेकर आनंद प्रदर्शित किया गया. इस समय नवनियुक्त शहराध्यक्ष बबलु शेखावत का स्वागत करने और उन्हें हार पहनाते हुए उन्हें शुभकामनाएं देने हेतु उनके हजारोें समर्थकों की भीड उमडी थी. जिनमें युवा वर्ग की उपस्थिति बेहद उल्लेखनीय रही.
इस अवसर पर पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले व वंदना कंगाले, निवर्तमान कांग्रेस शहराध्यक्ष किशोर बोरकर, पूर्व उपमहापौर शेख जफर शेख जब्बार, पार्षद सलीम बेग युसुफ बेग, प्रशांत डवरे, सुनिता भेले, निलीमा काले, दिनेश बूब, प्रदीप हिवसे, शोभा शिंदे, मंजूश्री महल्ले, हाफिज नूर खां, वसीम करोडपति, फिरोज खान, हाफीजा बी, अनिल माधोगढिया, मेराज खान पठान, अशोक रेवस्कर, दिगंबर मानकर, मनोज भेले, राजा बांगडे, रतन देशमुख, रफ्फु पत्रकार, समीर जवंजाल, आसीफ अली, योजना रेवस्कर, हरिभाउ मोहोड, सागर देशमुख, सुरेश रतावा, गुड्डू हमीद, रशीद लीडर, नसीम खान, यासीर भारती, नईम खान, असलम सलाद, नूर खां, अक्षय सरोदे, सनी आगडे, शुभम इसल, संस्कार चव्हाण, कुबेर जाधव, गौरव ठाकुर, प्रशांत आठवले, सोनू सावरिया, आशीष कडू, नितेश ठाकरे, रवि रायबोले, रूपेश ठाकुर व अंकुश पाटील सहित कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआय तथा युवा शक्ति संगठन के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button