अमरावतीमुख्य समाचार

नव निर्वाचित नगराध्यक्ष नितिन कोरडे ने संभाला पदभार

रवींद्र पवार के निधन से हुआ था पद रिक्त

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.१भारतीय जनता पार्टी के नगराध्यक्ष रवींद्र पवार का अल्प बीमारी से निधन होने के पश्चात नगराध्यक्ष का पद रिक्त हुआ था. ज्ञात रहे कि चार साल पहले नगराध्यक्ष पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा करवाया गया था. जिसमें भाजपा प्रत्याशी रवींद्र पवार चुने गए थे. उनके निधन के पश्चात यहां पर प्रशासक की नियुक्ति की गई. जिसमें २७ नवंबर को नगराध्यक्ष पद का चुनाव करवाने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे.
२७ नवंबर को करवाए गए चुनाव में नगराध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गोपाल तिरमारे को अपना अधीकृत उम्मीदवार बनाया था. वहीं प्रहार जनशक्ति पार्टी ने अपना समर्थन पार्षद नितिन कोरडे को दिया था. जिसमें नितिन कोरडे ९ मतों से विजयी रहे. भाजपा प्रत्याशी तिमारे को ८ तथा नितिन कोरडे को ९ मत प्राप्त हुए थे. जिसमें आज नव निर्वाचित नगराध्यक्ष नितिन कोरडे ने राज्यमंत्री बच्चू कडू की मां से आर्शीवाद प्राप्त कर पदभार संभाला. इस समय सत्ताधारी पक्ष के सभी पार्षद उपस्थित थे.

Back to top button