
* जोरदार हलचल
ठाणे दि.28– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह नगर ठाणे के सिनेगॉग चौक में एक प्रार्थनास्थल के पास बम रखे जाने की सूचना मिलते ही हलचल मची है. पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है. मार्ग सील कर दिया गया. वहां सभी प्रकार से खोज व जांच की जा रही है. भारी बंदोबस्त तैनात किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जानमाल का नुकसान बचाने के लिए सभी सावधानी बरती जा रही है.
सिनेगॉग चौक के ज्यू धर्म के प्रार्थनास्थल पर बम रखने की सूचना का ई-मेल प्रशासन को प्राप्त हुआ. खलबली मची. पुलिस बडा लावलश्कर लेकर पहुंची. जांच अभियान छेडा गया है. कुछ समय के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए. चौक की दुकानें बंद कर दी गई. परिसर में वीरानी छा गई केवल एसआरपी और पुलिस के आला अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. अगले कुछ घंटे में पता चलेगा कि बम मिला या नहीं. सभी प्रकार की खबरदारी बरती जा रही है. दो रोज पहले रिजर्व बैंक के कार्यालय में भी बम रखे जाने का ई-मेल मिला था.