नई दिल्ली/दि.21- केेंद्र सरकार व्दारा 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए उस समय चलन में रहनेवाली 500 रुपए व 1 हजार रुपए की करंसी नोटो को चलन से बाहर कर दिया गया था और उस समय 500 रुपए की नई नोट के साथ ही 2 हजार रुपए की नोट को चलन में लाया गया था. लेकिन विगत कुछ माह से 2 हजार रुपए की नोट भी बाजार और आर्थिक लेन-देन से पूरी तरह गायब हो गई हैं. वहीं अब यह खबर तेजी से चल रही है कि नए वर्ष में मोदी सरकार 1 हजार रुपए की नई नोट जारी करने वाली हैं. ऐसी खबरों में कहा जा रहा है कि, 2 हजार रुपए की नोट बंद हो जाएगी और बाजार में 1 हजार रुपए की नई नोट आएगी.
इस खबर पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए सरकार व्दारा बताया गया कि वर्ष 2018-19 के बाद 2 हजार रुपए के नोटों की छपाई ही नहीं की गई. संभवत: इस वजह से बाजार में इन नोटों का चलन कुछ कम दिखाई दे रहा हैं. वहीं सरकार की ओर से पीआयबी व्दारा बताया गया है कि, 1 हजार रुपए की नई नोट के चलन में आने से संबंधित खबर पूरी तरह से गलत हैं. जिसका सीधा मतलब है कि 1 जनवरी से 1 हजार रुपए की नई नोट चलन में नहीं आने वाली. साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि सरकार ने 2 हजार रुपए की नोट को बंद करने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया हैं.