अमरावतीमुख्य समाचार

नरबलि और बलात्कार की खबर वायरल

शुक्रवार की शाम-सापन के नाम

परतवाड़ा/अचलपुर प्रतिनिधि/दि.26-: कोरोना की कलकल में कल शुक्रवार की रात एक नई खबर चलती रही. कुछ खोजी पत्रकार भाइयों ने पूरी मेहनत से एक स्ट्रिंग ऑपरेशन कर सापन मंदिर के आसपास किसी पिछड़ावर्गीय युवती के साथ दुराचार होने की जानकारी लोगो को दी. परतवाड़ा शहर के इलेट्रॉनिक मीडिया से जुड़े चार-पांच पत्रकारो का समूह कल सापन मंदिर पर समाचार की खोज में लगा हुआ था. इन्हें एक हॉल में कुछ खून के धब्बे दिखाई दिए, चादर अस्त-व्यस्त थी, वगैरा-वगैरा. अपनी खोजबीन में एक पत्रकार इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि वहां उस हॉल में किसी युवती पर दुराचार हुआ है. प्रस्तुत प्रतिनिधि ने एक अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रतिनिधि से संपर्क किया, तो उसने इसे नरबलि का मामला बताया है. इस बंदे का कहना है कि पैसों की बारिश करने के लिए उस युवती की बलि दी जानी थी. मौका देख वो युवती वहां से फरार हो गई. इस नरबलि और बलात्कार को लेकर हमने आज शनिवार की सुबह ही पुलिस स्टेशन में प्रत्यक्ष जाकर जानकारी प्राप्त की. स्टेशन डायरी पर हाजिर हेड कांस्टेबल प्रकाश ने रात की घटना पर जो प्रकाश डाला वो पैसों की बारिश और गढ़ा धन निकालने से ही संबंधित था.
पुलिस थाने की स्टेशन डायरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस दल रात में सापन परिसर में पहुंचा और वहां तथाकथित धन निकालने को जमा हुए लोगो को पुलिस की भाषा मे ही वहां से भगाया गया. इस मामले से संबंधित घटना को लेकर दो वीडियो भी वायरल हुए है. एक वीडियो में मंदिर का पुजारी और पैसों की बारिश के लिए लायी गयी पूजा सामग्री दिखाई दे रही है. वहीं दूसरा वीडियो 6.14 मिनट का है. इसमें अचलपुर का एक रफीक खान कासम खान नामक ठेकेदार स्थानीय सापन के नागरिकों को जानकारी दे रहा है. रफीक कह रहा है कि उसने दो लोगो को यहां (सापन पर) लाकर छोड़ा था, उसमें से एक नईम है. विदर्भ मिल में रहनेवाले किसी कलाने सर के कहने पर सापन पर पहुंचने की बात रफीक कहते दिख रहा है. हमारे सहयोगी संवाददाता ने भी आज शनिवार को सापन परिसर का दौरा किया. इस समय मिली जानकारी के मुताबिक वहां पर पीड़ित युवती तड़प-तड़प कर रो रही थी. उसको सावली के प्रजापति नामक युवक ने देखा. प्रजापति उस वक्त अकेला था. उसने देखा कि, युवती और उसकी माँ को दो युवक बाइक पर बिठाकर थाने ले जाने की बात कहकर ले गये. रात को थाने जाने निकले दो युवक, युवती व उसकी माँ अभी तक लापता है. स्थानीय पंचायत समिति की एक महिला पदाधिकारी का पति भी देर रात तक थाने में बैठे रहने की बात कही जा रही थी. खबर लिखे जाने तक पूरा मामला जादू-टोना और गढ़ा धन निकालने, पैसों की बारिश का नजर आता है. हमारे संवाददाता ने प्रजापति नामक व्यक्ति का वीडियो लिया है, जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि युवती पर अत्याचार हुआ और उसकी आँखों के सामने ही दो युवक उन्हें लेकर कई गायब हो गए. जबकि ले जाते समय माँ-बेटी को यह कहा गया था कि हम तुम्हे थाने लेकर चलते है. उधर रफीक नामक जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है, वो रफीक पूर्व में बांधकाम का मजदूर ठेकेदार था. इतनी रात में वो अचलपुर से सापन मंदिर क्यों पहुंचा, यह भी समझ से परे है. जानकारी के अनुसार सावली दातुरा और सापन परिसर के लोगो का कहना है कि युवती पर जबरदस्त अत्याचार किया गया, वो जोर-जोर से रो रही थी. यह अत्याचार नरबलि को लेकर भी किया जा सकता है. पुलिस ने मंदिर के पुजारी से चर्चा करने की जानकारी भी मिली है. यह भी मालूम पड़ा है कि उक्त धनवर्षा में पुजारी का कोई हाथ नही है. आज शनिवार दोपहर तीन बजे तक परतवाड़ा थाने में इस मामले में कोई भी अपराध दर्ज नहीं हुआ था.

Related Articles

Back to top button