मुंबई- /दि.22 विगत जून माह के दौरान शिवसेना के बागी गुटनेता एकनाथ शिंदे द्वारा अपने समर्थक विधायकों के साथ मिलकर शिवसेना ने बगावत करने और महाविकास आघाडी सरकार को अस्थिर करते हुए गिराने के साथ अपनी सरकार बनाने के बाद खुद के गुट को ही असली शिवसेना बताया था और शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष्य बाण पर निर्वाचन आयोग के समक्ष दावा भी ठोंका था. ऐसे में इसके खिलाफ उध्दव ठाकरे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए शिंदे गुट में रहनेवाले 16 विधायकों को अपात्र घोषित किये जाने की गुहार लगायी थी. ऐसे में इस समय दोनों गुटों का भविष्य सुप्रीम कोर्ट के सामने दांव पर लगा हुआ है और आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई फैसला सुनाये जाने की उम्मीद भी थी. परंतु सुप्रीम कोर्ट ने ऐन समय पर इस सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया. यानी अब कल शिंदे गुट व उध्दव ठाकरे गुट की अपीलों को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा कोई फैसला सुनाया जा सकता है.