अगले माह उच्च शिक्षा विभाग एक दिन अमरावती आयेगा
उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दिया आश्वासन
-
शहर की विभिन्न शिक्षा संस्थाओं को दी सदिच्छा भेट
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.10 – एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ सहित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, शासकीय ज्ञान विज्ञान प्रशिक्षण संस्था (विदर्भ महाविद्यालय), शासकीय औषध निर्माण महाविद्यालय तथा शासकीय तंत्रनिकेतन सहित श्री शिवाजी शिक्षा संस्था को सदिच्छा भेट दी. साथ ही उन्होंने बताया कि, आगामी माह में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अमरावती में ‘उच्च शिक्षा ऍट अमरावती’ उपक्रम आयोजीत किया जायेगा. अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो सकेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय में पदस्थ उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय घटकों के बीच समन्वय साधते हुए हर एक की समस्या का तुरंत मौके पर ही निराकरण किया जायेगा.
इस समय सभी शिक्षा संस्थाओं के कामकाज पर समाधान व्यक्त करते हुए उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अमरावती जिले के शिक्षा क्षेत्र के विकास हेतु तमाम आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आवाहन किया. अपने इस दौरे के तहत मंत्री उदय सामंत ने पंचवटी चौक पर स्थित शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही विदर्भ महाविद्यालय, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय तथा विद्यापीठ परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इसके अलावा उन्होंने विद्यापीठ परिसर स्थित सरकारी कोविड टेस्ट लैब को भी भेंट दी. जहां पर कोविड टेस्ट लैब के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत ठाकरे तथा तकनीकी अधिकारी डॉ. नीरज धनवटे ने उन्हें इस लैब में चलनेवाले कामकाज की जानकारी दी. इस दौरान उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत के साथ संगाबा अमरावती विवि के प्रभारी कुलगुरू डॉ. वी. एम. भाले, तंत्रशिक्षण सहसंचालक तथा तंत्र निकेतन के प्राचार्य डॉ. आर. पी. मोगरे, उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. केशव तुपे, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. पी. बोरकर, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के संचालक डॉ. वसंत हेलावीरेड्डी, शासकीय औषध निर्माण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. खडबडी, अधिष्ठाता डॉ. एस. डी. लोंढे, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, सचिव शेषराव खोडे, उपाध्यक्ष गजानन पुंडकर, कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, अशोक ठुसे व विजय ठाकरे आदि उपस्थित थे.