अगली बार मैं बनूंगा मुख्यमंत्री
विधायक बच्चू कडू ने किया दावा

नागपुर /दि.19– केवल 8 सांसदों के भरोसे किसी समय एचडी देवगवडा देश के प्रधानमंत्री बन गए थे. ठीक उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में हमारी पार्टी के कम से कम 7 से 8 विधायक चुनकर आएंगे और मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनूंगा. इस आशय का दावा प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू ने किया.
अजित पवार गुट वाली राकांपा के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने गत रोज ही शीतसत्र दौरान दावा किया था कि, अगली बार अजित पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने के संदर्भ में प्रयास किए जाएंगे. जिसे लेकर सवाल पूछे जाने पर विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को बडे सपने देखने का अधिकार है और वे खुद भी अपनी पार्टी से अपने विधायकों के दम पर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहते है. इसके अलावा बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, अनाथालय में रहने वाले बच्चों विशेषकर लडकियों के जब तक पुर्नपुनर्वसन की व्यवस्था नहीं होती, तब तक उन्हें अनाथालय में ही रखा जाना चाहिए. क्योंकि 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अनाथालय से अगर बच्चों को बाहर निकाल दिया जाता है, तो उनके पास सिर छिपाने के लिए जगह और छत नहीं होती. इस बात को गंभीरतापूर्वक देखा जाना चाहिए.