मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर के सतरंजीपुरा में एनआईए का छापा

2 लोगों से की गई पूछताछ, वॉट्सएप के लिए पाकिस्तानियों से चैटींग करने का संदेह

नागपुर/दि.23 – स्थानीय सतरंजीपुरा में आज सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची और कुछ लोगों के यहां छापे की कार्रवाई शुरु की गई. ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर पूरे परिसर में हडकंप मच गया और लोगबाग इस कार्रवाई की वजह को लेकर एक-दूसरे से पूछताछ करने लगे. जिसके बाद पता चला कि, यह कार्रवाई डॉ. जाकीर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन नामक प्रतिबंधित संगठन से जुडे लोगों के खिलाफ की गई है. जो अलग-अलग सिमकार्डों के जरिए राजस्थान में रहने वाले कुछ लोगों के साथ संदेहास्पद वॉट्सएप चैटींग कर रहे थे. एनआईए ने इस मामले में अख्तर रजा मो. मुख्तार तथा अहमद रजा मो. मुख्तार नामक दो लोगों से पूछताछ की है. साथ ही कुछ सीमकार्ड भी अपने कब्जे में लिए है. परंतु इस मामले में फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

 

Back to top button