महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिर्डी में नाईट लैंडिंग की सुविधा

शिर्डी./दि.16- शिर्डी के साईबाबा के भक्तों के लिए मोदी सरकार ने तीसरा तोहफा देते हुए, रात में विमान लैंड करने की अनुमति प्रदान कर दी. हाल ही में मुंबई-शिर्डी वंदे भारत ट्रेन तथा उससे पहले नागपुर-शिर्डी समृद्धि हाईवे की सौगात मिली थी. वहां से नियमित उडाने प्रारंभ हो रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सतत प्रयासों से नाइट लैंडिंग की सुविधा शिर्डी में हो गई. डीजीसीए ने आज इस बारे में शिर्डी विमानतल को परवाना दे दिया. फडणवीस ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और नागरी उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा हैं.

Back to top button