महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

निमखेड बाजार सरपंचपदी कुलदीप पवार निर्विरोध

अंजनगांव सुर्जी-/दि.13 निमखेड़ बाजार के सरपंच पद पर आज 13 सितंबर को दोबारा चुनाव हुआ और कुलदीप पवार निर्विरोध रूप से सरपंच पद पर आसीन हुए हैं. नीमखेड बाजार ग्राम पंचायत के सरपंच विपिन अनोकर ने आपसी सहमति से सरपंच पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से रिक्त हुए सरपंच पद के लिए बुधवार 13 तारीख को ग्राम पंचायत कार्यालय में चुनाव हुआ. चूंकि इस समय सरपंच पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारी कुलदीप पवार की प्राप्त हुई थी, इसलिए चुनाव निर्णय अधिकारी पंचायत समिति विस्तार अधिकारी राऊत साहब ने कुलदीप पवार के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। इस समय नीमखेड़ बाजार की ग्राम पंचायत
ग्राम सेवक कालस्कर साहेब, पटवारी ढोके मैडम, ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच विपीन अनोकर, उपसरपंच प्रेमदास वानखड़े, सदस्य रेखा तांतरपड़े, रेखा संदीप गिरे, संगीता नीलेश निंबालकर, कोकिला वरजीकवार पवार, ग्राम नागरिक नीलेश घोड़ेराव, अतुल पवार, अमोल पवार, विनोद टेकाड़े, दिनेश तनपुरे, ग्रामीण और ग्राम पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button