अपने दम पर रोजाना 1 हजार से अधिक लोगों को भोजन करवा रहे नितीन कदम
-
रोजाना इर्विन, डफरीन, पीडीएमसी व सुपर कोविड में बांटते है टिफिन
-
पुत्र प्रवेश कदम भी पिता के साथ बंटा रहा सेवा में हाथ
-
अपनी टीम के जरिये मरीजोें के साथ ही उनके परिजनों को उपलब्ध कराते है भोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व उद्यमी तथा होटल लैण्डमार्क के संचालक नितीन कदम द्वारा विगत लंबे समय से कोविड की संक्रामक महामारी तथा जारी संचारबंदी काल के दौरान इर्विन, डफरीन, पीडीएमसी व सुपर कोविड अस्पताल में भरती मरीजों और उनके परिजनों हेतु शुध्द व पौष्टिक भोजन तथा पीने हेतु ठंडे पानी की व्यवस्था करवायी जा रही है. इसके तहत नितीन कदम व उनके पुत्र प्रवेश कदम द्वारा अपनी टीम के साथ रोजाना शाम 6 बजे से 8 बजे तक इन चारों अस्पतालों का दौरा करते हुए रोजाना करीब 1 हजार 200 मरीजों व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट व ठंडे पानी की बोतलें उपलब्ध करा रहे है.
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, इस काम पर होनेवाले खर्च का वहन नितीन कदम द्वारा खुद किया जा रहा है और वे अपने दम पर विगत लंबे समय से जरूरतमंद लोगों को भोजन सेवा उपलब्ध करा रहे है. ‘सबसे बडा दम, अपना दम’ इस सिध्दांत पर विश्वास रखनेवाले नितीन कदम के मुताबिक उन्होंने आज तक इस सेवा कार्य के लिए किसी से भी एक रूपये की सहायता नहीं ली और उनके माता-पिता के आशिर्वाद से उनके पास इतना पैसा है, जिसके जरिये वे जरूरतमंदों की सहायता कर सकते है.
उद्योजक नितीन कदम द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही इस समाजसेवा की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. बता दें कि, उद्योजक व समाजसेवी नितीन कदम द्वारा हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लिया जाता है और जरूरतमंदों की सहायता की जाती है. कोरोना काल में भी नितीन कदम द्वारा यह कार्य निरंतर जारी रखा गया है. नितीन कदम द्वारा किये जा रहे इस काम में उनके पुत्र प्रवेश कदम सहित उनकी टीम के सदस्य अक्षय धुदास, गणेश सदाशिव, पी. मणिकांत रेड्डी, ऋषिकेश अर्डक, शिवानंद चौधरी, शंतनु भालेराव, आदित्य गुडधे, रितेश शर्मा तथा नीरज सेवक द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है.