अमरावतीमुख्य समाचार

नितीन कोरडे बने चांदूर बाजार के नये नगराध्यक्ष

  •  कांटे की टक्कर में एक वोट से जीता चुनाव

  •  प्रहार ने भाजपा से छीना नगराध्यक्ष का पद

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि/दि.२७ – चांदूर बाजार के नगराध्यक्ष पद हेतु चांदूर बाजार नगर पालिका में शुक्रवार 27 नवंबर को चुनाव करवाया गया. जिसमें प्रहार की ओर से नितीन कोरडे और भाजपा की ओर से गोपाल तिरमारे नगराध्यक्ष पद के दावेदार थे. 17 सदस्यीय चांदूर बाजार नगर पालिका में दोनों प्रत्याशियों के समर्थक पार्षदों की संख्या सम-समान थी और हार व जीत का फैसला एक निर्दलीय पार्षद के वोट पर टिका हुआ था, तथा यह वोट प्रहार के प्रत्याशी नितीन कोरडे को मिला और कांटे की टक्कर में नितीन कोरडे ने एक वोट से नगराध्यक्ष पद का चुनाव जीता. इसके साथ ही अब तक भाजपा के कब्जे में रहनेवाली चांदूर बाजार नगर पालिका पर अब प्रहार का कब्जा हो गया है.
बता दें कि, इससे पहले हुए चांदूर बाजार नगर पालिका के आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि पवार सीधे जनता द्वारा नगराध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. किंतु विगत माह उनका अकस्मात निधन हो गया और चांदूर बाजार पालिका का नगराध्यक्ष पद रिक्त हो गया. जिसके बाद निर्वाचित पार्षदों में से नया नगराध्यक्ष चुनने का निर्णय लिया गया और यहां पर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके बाद भाजपा की ओर से मीना काकडे, गोपाल तिरमारे व आनंद अहिर ने नगराध्यक्ष पद हेतु अपने नामांकन पेश किये, लेकिन नगराध्यक्ष पद के सबसे सशक्त दावेदार माने जा रहे आनंद अहिर का नामांकन पर्चा अवैध पाया गया और उनकी दावेदारी खारिज हो गयी. आनंद अहिर ने अपने नामांकन आवेदन के साथ अपना जाति प्रमाणपत्र नहीं जोडा था. वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा पार्षद मीना काकडे ने अपना पर्चा पीछे ले लिया. जिसके बाद नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से गोपाल तिरमारे और प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से पार्षद नितीन कोरडे चुनावी मैदान में थे.
17 सदस्यीय चांदूर बाजार नगर पालिका में भाजपा के 8, प्रहार के 6 व राकांपा के 2 सदस्य रहने के साथ ही एक निर्दलीय पार्षद भी है. चूंकि इस समय राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू राज्यमंत्री है. ऐसे में चांदूर बाजार नगर पालिका में प्रहार व राकांपा के पार्षदों द्वारा एकजूटता दिखाये जाने की संभावना पहले ही व्यक्त की गई थी और चुनाव के समय भी ऐसा ही हुआ. जिसके तहत भाजपा प्रत्याशी गोपाल तिरमारे को आठों भाजपा पार्षदों के वोट मिले. वहीं प्रहार प्रत्याशी नितीन कोरडे को अनुमान के मुताबिक प्रहार के 6 व राकांपा के 2 पार्षदों के वोट मिले. साथ ही एक निर्दलीय पार्षद का वोट भी नितीन कोरडे के खाते में गया और 9 वोट हासिल करते हुए नितीन कोरडे ने भाजपा प्रत्याशी गोपाल तिरमारे को नगराध्यक्ष पद के चुनाव में एक वोट से पराजीत किया.

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने एक तीर से साधे दो निशान

उल्लेखनीय है कि राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में राज्यमंत्री रहनेवाले बच्चू कडू के लिए उनके गृह नगर चांदूर बाजार की नगर पालिका का चुनाव प्रतिष्ठा का मसला था, और उन्होंने इस चुनाव में प्रहार के पार्षद की जीत सुनिश्चित करने के साथ ही जिले की राजनीति और राज्य सरकार में अपना रूत्बा व कद बढा लिये है. साथ ही अपने साथ अदावत रखनेवाले भाजपा पार्षद गोपाल तिरमारे के साथ भी अपना पुराना हिसाब-किताब चुकता कर लिया है, ऐसा इस चुनावी नतीजे को देखकर क्षेत्र की राजनीति के जानकारों का कहना है.

Related Articles

Back to top button