अमरावतीमुख्य समाचार

दुरंतो के रिजर्वेशन की बडनेरा में व्यवस्था नहीं

महानगर यात्री संघ सोमवार के दिन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपेगे

* रिजर्वेशन उपलब्ध कराने के लिए अगले सप्ताह महाप्रबंधक से मिलेंगे
अमरावती/ दि.1 – नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो रेलगाडी सांसद डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. सांसद नवनीत राणा के प्रयास से आज से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी. परंतु इस रेलगाडी के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन से रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं है. यहां से करंट टिकट लेकर ही सफर करना पडेगा. नागपुर या मुंबई से रिजर्वेशन कराने के बाद बडनेरा बोर्डिंग लेना होगा. बडनेरा से रिजर्वेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ऐसी मांग को लेकर महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष सोमवार को बडनेरा के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपेगे. इसी तरह अगले सप्ताह बडनेरा के महाप्रबंधक नरेश लालवानी को मिलकर ज्ञापन सौंपेगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने बताया कि, मुंबई वीटी रेलवे स्टेशन के 18 नंबर प्लेटफॉर्म पर रेलगाडी रुकेगी. इस रेलगाडी में फर्स्ट एसी की 1 बोगी, सेंकड एसी की 3 और थर्ड एसी की 9 बोगी तथा 18 शयनयान होंगे. इस रेलगाडी में जनरल बोगियां नहीं होगी. रेलगाडी क्रमांक 10090 बडनेरा प्लेटफॉर्म पर 10.48 बजे पहुंचेगी. 2 मिनट का ठहराव लेने के बाद 10 बजे रवाना होगी. मुंबई सुबह 8.05 बजे पहुंचेगी. इसी तरह रेलगाडी क्रमांक 10089 मुंबई से रात 8.18 बजे रवाना होकर बडनेरा तडके 4.53 बजे पहुंचेगी और 4.55 बजे यहां से रवाना होगी. सुबह 7 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसके साथ ही हावडा-पुणे दुरंतो रेलगाडी बडनेरा होते हुए जाती है, उसका भी स्टॉपेज बडनेरा रेलवे स्टेशन पर देने की मांग की जाएगी. अनिल तरडेजा ने अमरावती-दौंड वाया नाशिक, कल्याण, पनवेल, पुणे रेलगाडी चलाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button