शीतसत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार नहीं
वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सही समय पर फैसला होने की बात कही
चंद्रपुर/ दि.21 – विगत कई दिनों से राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार रुका हुआ है और माना जा रहा था कि, अगले माह नागपुर में होने जा रहे शीतसत्र से पहले राज्य कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है, लेकिन अब नवंबर माह के 20 दिन बीत चुके है और शीतसत्र के शुरु होने में मात्र 30 दिन की अवधि शेष है, ऐसे में अब शीतसत्र से पहले राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना काफी कम हो गई है. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि, यद्यपि राज्य मंत्रिमंडल का अभी पूर्ण विस्तार नहीं हुआ है. परंतु मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री व्दारा व्यापक जनहित में शानदार फैसले लिए जा रहे है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व के साथ समन्वय साधकर जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
इसके साथ ही विगत दिनों महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी व्दारा स्वातंत्रवीर सावरकर पर गांधी के हत्यारे नत्थुराम गोडसे को बंदूक उपलब्ध कराने के संदर्भ में लगाए गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए वनमंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, यह बात इतने साल बाद कांग्रेस को अचानक कैसे पता चली और कांग्रेस ने इस विषय को कोर्ट के सामने क्यों नहीं रखा. मुनगंटीवार के मुताबिक आजादी से पहले शहीदे आजम भगतसिंह सहित महान क्रांतिकारी राजगुरु व सुखदेव की फांसी को रुकवाने हेतु कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया था. यह सर्वज्ञात इतिहास है. वहीं संसद पर हमला करने वाले आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने के लिए कांग्रेसियों व्दारा की गई दौडभाग को हम सभी ने देखा है.
इसके साथ ही सेना सांसद संजय राउत व्दारा पत्रवार्ता में मुख्यमंत्री शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों को लेकर की गई आलोचना पर मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, राउत की रोजाना सुबह पत्रवार्ता लेने की आदत है. इसकी ओर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है. साथ ही आम जनता को अब उध्दव ठाकरे गुट की सभी कारगुजारियां समझ में आ गई है और आने वाले समय में जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी.