अमरावतीमुख्य समाचार

अकोला की श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं

अमरावती/ दि. ११ – अकोला जिले में जहां एक ओर कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है. वहीं दूसरी ओर शहर के मोहता मिल श्मशान भूमि में पार्थिव शरीरों के अंतिम संस्कार हेतु जगह कम पडने लगी है. ऐसे में मृतदेहों को शहर की अन्य श्मशान भूमियों में अंतिम संस्कार हेतु भेजा जा रहा है. अकोला जिले में इस समय अकोला के साथ-साथ बुलडाणा व वाशिम जिले के भी कोविड संक्रमित मरीज भरती है. जिसकी वजह से यहां पर कोविड मृतकों का आंकडा बढा हुआ है. विगत दो दिनों के दौरान मोहता मिल श्मशान भूमि में 16 कोविड मृतकों के शवों पर अंतिम संस्कार किये गये. इसके अलावा अन्य वजहों से मृत होनेवाले लोगोें के पार्थिव भी यहां पर अंतिम संस्कार हेतु लाये जा रहे है. इस श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार हेतु 10 चबुतरे है, जो अब कम पडने लगे है.

Related Articles

Back to top button