लगातार दसवें दिन जिले में कोविड से कोई मौत नहीं
आज केवल 4 पॉजीटीव, अब संक्रमण की टूट रही रफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – जिले में इस समय कोविड संक्रमण की रफ्तार पूरी तरह से दम तोडने लगी है. जहां एक ओर मंगलवार को अमरावती जिले में केवल 4 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये, वहीं लगातार दसवें दिन कोविड संक्रमण की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह अपने आप में बेहद राहतवाली खबर है. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 483 पर जा पहुंची है. वहीं मंगलवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 20 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 94 हजार 833 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
-
संभाग में 23 नये संक्रमित मिले, 2 की मौत
वहीं मंगलवार को समूचे संभाग में 23 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 9, यवतमाल के 1, बुलडाणा के 6 व वाशिम के 3 मरीजों का समावेश रहा. साथ ही मंगलवार को 25 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 1 व वाशिम के 3 नागरिक शामिल है. इसके साथ ही मंगलवार को अकेले अकोला जिले में 2 संक्रमितों की मौत हुई है. विशेष उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से संभाग के अन्य 4 जिलों में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का सिलसिला रूक गया है. संभाग में अब तक 3 लाख 56 हजार 624 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 50 हजार 476 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है.