मुख्य समाचारविदर्भ

18 जनवरी तक प्रभाग रचना नहीं

सरकार का कोर्ट में कहना

* याचिका पर अगली सुनवाई 16 जनवरी को
नागपुर/दि.4 मनपा चुनाव न्यायालय मेंं प्रलंबित याचिकाओं के कारण दिनोंदिन प्रलंबित हो रहे हैं. इसी कडी में प्रभाग रचना को लेकर बंबई हाईकोर्ट में दर्ज एक याचिका की सुनवाई दौरान राज्य शासन की तरफ से कहा गया कि, प्रभाग पुर्नरचना के बारे में 18 जनवरी तक कोई नई कार्यवाही नहीं की जाएगी. जिसकी दखल लेकर न्या. सुनील शुक्रे और न्या. महेंद्र चांदवानी की खंडपीठ ने इस संदर्भ में याचिका की सुनवाई 16 जनवरी तक मुलतवी कर दी है. फलत: मनपा चुनाव और लटकने की आशंका बताई जा रही है.
पिछले साल तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार ने मुंबई मनपा की प्रभाग पुर्नरचना कर संख्या 227 से बढाकर 236 कर दी थी. जून में शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद महाविकास आघाडी सरकार का निर्णय बदलकर प्रभाग संख्या पूर्ववत 227 कर दी. जिससे शिवसेना उबाठा पक्ष के नेता राजू पेडनेकर ने एड. देवदत्त पालोदकर के जरिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. याचिका में आरोप लगाया गया कि, पहले से ही प्रलंबित मनपा चुनाव और प्रलंबित होंगे. सरकारी तिजोरी परभी इससे खर्च का भार बढेगा. खंडपीठ ने सुनवाई बाद अगली तारीख 16 जनवरी मुकर्रर की है. 18 जनवरी तक प्रभाग रचना नहीं

Related Articles

Back to top button