-
अपराध दर्ज करने के साथ जुर्माना भी ठोका
-
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर हो रहा पालन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – एक तरफ कोरोना महामारी तेजी से अपने पाव पसार रही है. दूसरी तरफ कुछ आटो चालक और उसमें सवारी बगैर मास्क के ही सफर करते है. इस बारे में द्गदैनिक अमरावती मंडल में १९ सितंबर को खबर प्रकाशित की थी द्गआटो चालक कर रहे है मनमानीद्घ इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह (Dr. Arati Singh) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे आटो चालक व सवारी के खिलाफ कार्रवाई करने के फर्मान जारी किए है.
आज से विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के साथ ही उन आटो चालकों के खिलाफ जुर्माना भी ठोका जा रहा है. इस अभियान से आटो चालकों में हडकंप मच गया हैं. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर मनपा, यातायात पुलिस व पुलिस विभाग व्दारा शहर के प्रमुख चौराहे इर्विन चौक, राजकमल चौक, पंचवटी चौक, गाडगे नगर चौक, पुलिस पेट्रोलपंप चौक, बियाणी चौक, चपराशीपुरा चौक, यशोदा नगर चौक, दस्तूर नगर चौक, गोपाल नगर चौक, नवाथे चौक, राजापेठ चौक जैसे २० स्थानों पर फ्निस पाँर्इंट लगाकर कार्रवाई शुरु की गई है.
बगैर मास्क लगाकर आटो चलाने वाले और बगैर मास्क के आटो में सवारी करने वाले लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी नियमों का उल्लंघन करने के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने तथा ऐसे आटो चालकों के खिलाफ जुर्माना ठोकने का द्गनो मास्क नो सवारीद्घ अभियान शुरु किया गया है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बता दे कि इससे पहले शहर में कुछ आटो चालक किसी तरह की सावधानी न बरतते हुए धडल्ले से नियमों का उल्लंघन करते हुए बगैर मास्क के ही आटो चलाते थे. इतना ही नहीं तो आटो में बैठने वाली सवारी भी मास्क का उपयोग नहीं करती. बात यही खत्म नहीं होती, नियमानुसार सोशल डिस्टेन्स का पालन न करते हुए आटो में खचाखच सवारी भरकर ले जाया जाती थी. जिससे पहले ही तेजी से बढ रहे कोरोना वायरस को और पोषक वातावरण मिल रहा थाा. इस बात को देखते हुए द्गदैनिक अमरावती मंडलद्घ ने १९ सितंबर २०२० के दिन द्गआटो चालक कर रहे मनमानीद्घ यह खबर प्रकाशित की थी. इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती qसह ने आदेश जारी कर ऐसे आटो चालक व सवारी के खिलाफ अभियान शुरु किया है.