मुंबई/दि.14- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार रात शिवसेना मंत्री, सांसद और विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक अपने सरकारी निवास पर ली. उन्होंने कहा कि सभी सहकारी मंत्री बढ़िया काम कर रहे हैं. शिंदे ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी मंत्री को नहीं हटाया जा रहा. बल्कि संकेत है कि अब जुलाई में पावस सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. पावस सत्र आगामी 17 जुलाई से मुंबई में आरंभ होगा.
उधर शिंंदे गट के मंत्री शंभूराजे देसाई ने कुछ मंत्रियों को हटाने की खबर का साफ खंडन किया. उन्होंने कहा कि शिंदे और फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बढ़िया काम कर रही है. अतः किसी को हटाने का प्रश्न नहीं आता.