अमरावतीमुख्य समाचार

हर जगह नो-पार्किंग के बोर्ड, तो वाहन कहां पार्क करें

शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – इस समय शहर की लगभग सभी सडकों की चौडाई बढा दी गई है. जिसके बाद आशा व्यक्त की जाने लगी कि, वाहनों की आवाजाही हेतु सडकों पर पर्याप्त जगह रहने के चलते सडक हादसे कम होंगे, लेकिन यदि कुछ अपवादों को छोड दिया जाये, तो पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने के चलते शहर में यातायात व्यवस्था पहले की तरह ही चरमराई हुई है.
बता दें कि, शहर में कई स्थानों पर महानगर पालिका द्वारा नो-पार्किंग के बोर्ड लगाये गये है. किंतु उन्हीं स्थानों पर पार्किंग की अन्य कोई व्यवस्था नहीं रहने के चलते सडकों के किनारे ही एक कतार में वाहन पार्क होते है. इन दिनों शहर में कई बडे-बडे व्यवसायिक संकुल बन चुके है. किंतु लगभग 95 फीसद व्यवसायिक संकुलों के पास अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है. ऐसे में शहरवासियों द्वारा मनपा प्रशासन से सवाल पूछा जा रहा है कि, नो-पार्किंग का बोर्ड लगाने से पहले यह बताया जाये कि, वाहन कहां पार्क किये जाये. वहीं दूसरी ओर अस्त-व्यस्त ढंग से होनेवाली वाहन पार्किंग की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था आये दिन बिगडती जा रही है. ऐसे में स्थानीय मनपा प्रशासन व यातायात पुलिस विभाग द्वारा इस समस्या की ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है.
ज्ञात रहें कि, शहर के अंबादेवी रोड, इतवारा बाजार तथा जवाहर रोड जैसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में हमेशा ही अच्छीखासी भीडभाडवाली स्थिति रहती है. राजकमल चौक से गांधी चौक की ओर जानेवाले अंबादेवी रोड पर रेडिमेड कपडो से लेकर चप्पल-जुतों तक की दुकाने है. किंतु इस क्षेत्र में एक भी व्यवसायिक संकुल के पास स्वतंत्र पार्किंग व्यवस्था नहीं है. ऐसे में ग्राहकों को सडकों पर ही अपने वाहन खडे करने पडते है. इसी तरह इतवारा बाजार परिसर में रोजाना हजारों लोग साग-सब्जी, फल, अनाज व हार्डवेअर की खरीददारी के लिए आते है. किंतु इस पूरे परिसर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से लोगों को अपने वाहन दुकानों के सामने ही लगाने पडते है. ऐसे में इस परिसर में पैदल चलने के लिए भी तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पडता है. वहीं जवाहगेट पर स्थित सराफा बाजार में रास्ता बेहद सकरा है और यहां से एक समय पर दो से अधिक वाहन नहीं निकल सकते. साथ ही पूरे परिसर में कहीं पर भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. वहीं संकरे रास्ते पर दोनोें ओर से होनेवाली वाहनों की आवाजाही के बीच सडक किनारे वाहन पार्क करना भी संभव नहीं होता.

  • यातायात पुलिस चलाती है कार्रवाई का डंडा

जहां एक ओर शहर में पार्किंग सुविधा का सर्वथा अभाव है, वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस द्वारा नो-पार्किंग के नाम पर सडक किनारे खडे वाहनों को उठा लिया जाता है और वाहन मालिक से आर्थिक जुर्माना वसूलने के बाद ही वाहन वापिस लौटाया जाता है. ऐसे में पहले से ही पार्किंग व्यवस्था को लेकर कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे शहरवासियों को यातायात पुलिस द्वारा की जानेवाली कार्रवाई के चलते खीज व झल्लाहट का सामना करना पडता है.

Related Articles

Back to top button