अकोला/दि.19– वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुंबई में 31 अगस्त से शुरु हो रही इंडिया की बैठक का अब तक निमंत्रण नहीं मिला है. कांग्रेस झूठा प्रचार कर रही है. हमसे किसी प्रकार का पत्र व्यवहार न करते हुए चर्चा होने का दिखावा करना कांग्रेस का पेटेंट मोडस ऑपरेंडी रहने का आरोप भी पूर्व सांसद आंबेडकर ने लगाया. समाचार था कि वंचित आघाडी को कांगे्रस के साथ इंडिया आघाडी में शामिल करने अशोक चव्हाण व्दारा आंबेडकर को फोन किए जाने का समाचार आया था. आंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर यह खबर फैलाई है. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. बता दें कि कुछ दिन पहले आंबेडकर ने उद्धव ठाकरे से मविआ में सहभागी होने संबंधी चर्चा की थी. बाद में उसका भी कोई खास नतीजा नहीं आने की चर्चा है.