अमरावतीमुख्य समाचार
ग्रामसभा द्वारा अब तक शाला शुरू करने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं
अमरावती/दि ११ – कोविड संक्रमण की सुस्त होती लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कोविड मुक्त रहनेवाले गांवों में 5 वीं से 12 वीं की कक्षाओं को ऑफलाईन तरीके से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. किंतु इस बारे में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार ग्रामसभाओं को दिया गया है, लेकिन अब तक जिले के किसी भी ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामसभाओं द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया. जिसकी वजह से शालाएं हकीकत में कब शुरू होगी, इसे लेकर काफी संभ्रम देखा जा रहा है.