महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे सरकार में प्रकल्प लाने की धमक नहीं

अजीत पवार का हमला

सातारा/दि.8- नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने शिंदे-फडणवीस सरकार पर आज यहां तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, इस सरकार में बड प्रकल्प राज्य में लाने की कूवत नहीं है. बल्कि अनेक परियोजनाएं महाराष्ट्र से बाहर जा रही है. पवार अचानक सरकार को लेकर आक्रामक हो गए है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि, बेरोजगार को नौकरी नहीं मिल रही. डेढ से दो लाख रोजगार देने वाले प्रकल्प प्रदेश से बाहर चले गए. हमें कहा गया कि, नए प्रकल्प लाए जाएंगे. एक भी बडी योजना नहीं आई. पवार ने उखडते हुए कहा कि, 75 हजार भर्ती का एलान किया गया था. यह भर्ती कहां अटक गई पता नहीं. मंत्रालय में कोई बैठने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि, जनता इस बात का जरा पता तो लगाए कि मंत्रालय में कौन कितने समय तक उपलब्ध रहता हैं? पवार ने बेमौसत बरसात के कारण प्रदेश में काफी प्रमाण में नुकसान होने और इसके बावजूद सरकार व्दारा कोई मदद न दिए जाने पर भी तीखी आलोचना की. पवार बोले कि विधायकों का फंड भी रोक दिया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण में साफ बताया गया कि, प्रदेश पीछे चला गया है. इन सब सवालों के उत्तर नहीं देने चाहिए?

Related Articles

Back to top button