अमरावतीमुख्य समाचार

साईकिल सवारों के लिए क्या कोई यातायात नियम नहीं?

अमरावती १९ – जिस समय शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात सिग्रल की लाल बत्ती जलती रहती है, तब सभी छोटे-बडे वाहनों सहित साईकिल सवारों का भी झेब्रा लाईन के पहले रूके रहना अपेक्षित होता है, ताकि दूसरी ओर से निकलनेवाले वाहन आसानी के साथ रास्ता पार करे, लेकिन पाया जाता है कि, शहर के यातायात सिग्रलों पर साईकिल सवारों द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया जाता, और रेड सिग्रल तोडकर वे रास्ता पार करते है. ऐसे में दूसरी ओर से निकलनेवाले वाहनों की वजह से सडक हादसे घटित होने की काफी संभावना होती है. जिसकी ओर यातायात विभाग को ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button