नो व्हिकल डे को जिप में पहले दिन मिला बेहतर प्रतिसाद
अधिकारी व कर्मचारी साइकिल लेकर पहुंचे कार्यालय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – पर्यावरण को सुरक्षित रखने और वाहनों से बढने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में एक दिन नो व्हिकल डे का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को स्थानीय जिला परिषद कार्यालय की ओर से भी नो व्हिकल डे का आयोजन किया गया. पहले ही दिन अधिकारी और कर्मचारी साइकिल लेकर कार्यालय में पहूंचे. 70 जिप कर्मचारी नो व्हिकल डे का हिस्सा बने. पहले दिन कर्मचारियों का बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला.
यहां बता दे कि वाहनों से बढ रहे प्रदुषण से पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है. पर्यावरण को बचाने और सेहत को बरकरार रखने के लिहाज से सभी सरकारी कार्यालयों में नो व्हिकल डे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. आज जिला परिषद प्रशासन की ओर से आयोजित किये गए नो व्हिकल डे में जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, चंद्रशेखर खंडारे, दत्तात्रय फिस्के, प्रशांत थोरात, जिला स्वास्थ्य अधिकारी रनमले, पंकज गुल्हाने, महिला कर्मी मार्कंड, दिव्यांग अनिस अहमद सहित 70 कर्मचारी शामिल हुए. यहां पता चला है कि कुछ कर्मचारी साइकिल नहीं होने से पैदल हाी कार्यालय पहूंचे. पहले दिन कर्मचारियों का बेहतर प्रतिसाद देखने को मिला.