अमरावतीमुख्य समाचार

सप्ताह में एक दिन ही चलाया जाए नो व्हीकल डे

जिप कर्मचारी यूनियन ने मुख्यकार्यकारी अधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – जिला परिषद प्रशासन की ओर से सोमवार व शुक्रवार को कार्यालय में कर्मचारियों को साइकिल लेकर आने का फर्मान निकाला है. जिप कर्मचारी यूनियन ने जिला परिषद के इस उपक्रम की सराहना की है, लेकिन कर्मचारी यूनियन का कहना है कि यह उपक्रम सप्ताह में केवल एक दिन ही चलाया जाए. वहीं साइकिल से कार्यालय में आने की सख्ती न करते हुए एच्छिक रखी जाए तथा साइकिल खरीदने के लिए अवधि देने की मांग को लेकर आज जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया हैै कि जिप प्रशासन की ओर से सोमवार व शुक्रवार को कार्यालय में कर्मचारियों को साइकिल से आने का फर्मान निकाला गया है. यह सराहनीय उपक्रम है, लेकिन यूनियन की माने तो जिला परिषद में 90 फीसदी महिलाएं साडी परिधान कर आती है. इसलिए साडी पहनकर साइकिल चलाना संभव नहीं है. इसके अलावा सोमवार व शुक्रवार को ड्रेस कोड रहने से डे्रस कोड में आना आवश्यक है. साथ ही उम्र के 40 वर्ष पार करने वाले अधिकांश कर्मचारियों को अनेक बीमारियां होती है. वहीं उम्र के 40 वर्ष का पडाव पार करने वाली सभी महिलाएं व 45 वर्ष के सभी पुरुषों के साथ ही दिव्यांग कर्मचारी, गर्भवती महिला व बीमार कर्मचारियों को छूट दी जाए, अधिकांश कर्मचारी अमरावती में 10 किमी दूरी पर रहते है. उनका साइकिल से आना संभव नहीं है. ज्यादा साइकिल चलाने से शिवाजी शिक्षण संस्था के कर्मचारी की दिल का दौरा पडने से मृत्यु हुई है. ऐसी घटनाओं को टालने के लिए साइकिल से कार्यालय में आने की सख्ती ना करते हुए वह एच्छिक रखी जाए, इसके अलावा साइकिल खरीदने के लिए अवधि दी जाए, वहीं सप्ताह में केवल एक दिन व्हिकल डे रखा जाए, सोमवार व शुक्रवार को डे्रस कोड रहने से मंगलवार अथवा बुधवार को यह उपक्रम चलाया जाए. निवेदन सौंपते समय जिप कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पंकज गुल्हाने, संतोष पवार, मधुकर पवार, राजू गाडे, राहुल रायबोले, ज्योति गावंडे, दिप्ती पडोले, आदित्य तायडे, शरद महल्ले, एल.एम.मरकाम, प्रमोद ताडे, विजय उपरीकर, किशोर वानखडे, रोशन गोर्डे, विनोद फसाटे, पल्लवी देशपांडे, सुदेश तोतेवार, सुनीता खंडारकर, कविता सावरकर, अरुणा राठोड, सुनीता अंबादे, प्रवीण मोगरे, ललिता बेरमारे, अशोक चांदुरकर, अशोक थोटांगे, अनिस अहमद, संदीप बिलबिले, प्रितम चव्हाण,एस.आर.कापसे, एम.पी.तिडके, जी.एन.कोरडे आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button