नोएडा की इटकॉन्स ई-सोल्यूशन्स को ‘आऊट सोर्सिंग’ का ठेका!
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – मनपा में ठेका पध्दति पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाई गयी निविदा प्रक्रिया के बाद नोएडा की इटकॉन्स ई-सोल्यूशन्स नामक एजेेंसी को ‘आउट सोर्सिंग’ के काम का ठेका देना तय कर लिया गया है. ऐसी विश्वसनीय जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, इससे पहले यह ठेका अमरावती की ही क्षितीज सेवा सहकारी संस्था के पास था. जिसके ठेके की अवधि विगत वर्ष ही खत्म हो गयी थी. किंतु कोविड संक्रमण काल के चलते ‘क्षितीज’ को समयावृध्दि दी गई थी. वहीं एक माह पूर्व इस काम के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें कुल आठ एजेंसियों द्वारा हिस्सा लिया गया. पश्चात ‘स्कू्रटनी’ करते हुए मनपा प्रशासन ने पांच एजेेंसियों के प्रस्ताव खारिज कर दिये थे और तीन कंपनियों के प्रस्तावों पर अंतिम रूप से विचार-विमर्श जारी था. जिसमें से नोएडा की इटकॉन्स ई-सोल्यूशन नामक एजेंसी को यह ठेका दिया जाना तय किया गया है, ऐसी जानकारी मनपा के बेहद विश्सनीय सूत्रों से पता चला है.