नामांकन छटनी के बाद
* 20 अप्रैल तक उम्मीदवारी पीछे ले सकते हैं
अमरावती/दि.6- अमरावती जिले की 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव आगामी 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में होने जा रहे हैं. सहकार क्षेत्र के इस चुनावी रणसंग्राम में दाखिल नामांकनों की जांच के बाद 1108 नामांकन वैध पाए गए हैं. जबकि 90 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं. अब आगामी 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित होगी.
अमरावती जिले की अमरावती सहित 12 उपज मंडी के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में होने जा रहे हैं. इस चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च से 3 अप्रैल तक पूर्ण हुई. 12 मंडी के चुनाव में कुल 1198 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए. पश्चात इन सभी नामांकनों की बुधवार 5 अप्रैल को जांच की गई. इसमें 90 नामांकन खारिज किए गए हैं. जबकि 1108 नामांकन वैध पाए गए हैं. अब आगामी 20 अप्रैल तक नामांकन पीछे लेने की अंतिम तिथि है. 21 अप्रैल को उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी. दो चरणों में होने वाले इस चुनाव में 6 मंडी का मतदान 28 अप्रैल को और 6 अन्य मंडी का मतदान 30 अप्रैल को होगा. जो नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं, उनमें धामणगांव रेल्वे कृषि उपज मंडी के 5, धारणी के 3, चांदूर रेल्वे 3, मोर्शी 4, नांदगांव खंडेश्वर 12, चांदूर बाजार 4, अंजनगांव सुर्जी 18, अचलपुर 7, तिवसा 3, दर्यापुर 10 और अमरावती कृषि उपज मंडी से सर्वाधिक 30 नामांकन अवैध घोषित किए गए हैं. कुल मिलाकर जिले की 12 मंडी से 90 नामांकन रिजेक्ट हुए है. जबकि 1108 वैध पाए गए हैं.
मंडी फार्म भरे रिजेक्ट कायम
धामणगांव रेल्वे 84 05 79
धारणी 103 03 100
चांदूर रेल्वे 44 03 41
मोर्शी 127 04 123
नांदगांव खंडे. 91 12 79
चांदूर बाजार 83 04 79
अंजनगांव सुर्जी 160 18 142
वरुड 54 — 54
अचलपुर 106 07 99
तिवसा 57 03 54
दर्यापुर 98 10 88
अमरावती 191 21 170