अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डॉ. अनीता राव का अमरावती विवि में मनोनयन

अमरावती/दि. 6- आंटरप्रेन्योर तथा प्रबंधन निष्णांत डॉ. अनीता राव को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के संशोधन और विकास बोर्ड पर मनोनीत किया गया है. सॉफ्ट स्कील ट्रेनर डॉ. राव का मनोनयन कुलगुरु ने किया है. वे निगरानी समिति की उपसमिति में संशोधन और विकास प्रकोष्ठ की सदस्य होंगी. विद्यापीठ अनुदान आयोग की 2022 की गाइडलाइन के अनुसार यह समिति बनाई गई है. डॉ. राव को आंटरप्रेन्योरशिप में आचार्य की उपाधि प्राप्त है. उसी प्रकार उन्होंने प्रतिष्ठित कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक के रुप में पुरस्कार जीते हैं.

Back to top button