६ से अमरावती-पुणे के बीच दौडेगी नॉन एसी शिवशाही
रापनि ने लिया निर्णय, अग्रिम आरक्षण शुरू
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – आगामी ६ सितंबर से राज्य परिवहन निगम (State transport corporation) द्वारा अमरावती व पुणे के बीच अपनी शिवशाही बस सेवा को दुबारा शुरू किया जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शयनयान व आसन व्यवस्था रहनेवाली इन बसों को फिलहाल बिना वातानुकूलित व्यवस्था के साथ चलाया जायेगा तथा इन बसों से यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी गयी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रापनि के विभाग नियंत्रक श्रीकांत गभणे ने बताया कि, विगत पांच माह से कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन जारी रहने के चलते रापनि की बस सेवा बंद थी और अब सरकार द्वारा आंतरजिला बस सेवा शुरू किये जाने की अनुमति दिये जाने के चलते रापनि द्वारा अमरावती-पुणे रूट पर अपनी बस चलाने का निर्णय लिया गया था. इस रूट पर इससे पहले वातानुकूलित शिवशाही बस चलायी जाती थी, लेकिन फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशानिर्देशों के चलते यह बस नॉन एसी स्लीपर व नॉन एसी चेअरकार के तौर पर चलायी जायेगी. जिसके लिए प्रति व्यक्ति अमरावती से औरंगाबाद हेतु ६१० रूपये व अमरावती से पुणे हेतु १ हजार २५ रूपये का यात्रा शुल्क लिया जायेगा. साथ ही इस बस से यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है.