अमरावतीमुख्य समाचार

मूक मोर्चा आंदोलन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने तथा जमाबंदी कानून का उल्लंघन

गाडगे नगर पुलिस ने 4 हजार महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया

अमरावती दि.१३ -उमेद ठेका कर्मचारी कृति समिति बैनर तले निकाले गए मूक मोर्चा आंदोलन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने तथा जमाबंदी कानून का उल्लंघन किए जाने से गाडगे नगर पुलिस ने 4 हजार महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. उमेद कृति समिति के विजय पाटील, अजय कुलशे, कृष्णा, अमोल देवलासी, गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक रताडे, अजय सारसकर, धीरज बारबुध्दे, सचिन नाईक समेत 4000 कार्यकर्ताओं को नामजद किया है. उमेद कर्मचारियों को पूर्ववत करने की मांग के लिए सोमवार को इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल मूक मोर्चा निकाला गया था. जिसमें बगैर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना कर गैरकानूनी ढंग से इतनी संख्या में इकठ्ठा होने से आपत्ति व्यवस्थापन कानून का उल्लंघन किए जाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया
  • भाजपा शहराध्यक्ष समेत 40 महिला नामजद

महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की मांग के लिए सीपी आफिस के समय प्रदर्शन कर आपत्ति व्यवस्थापन कानून का उल्लंघन करने के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातूरकर समेत भाजपा महिला मोर्चा की 40 महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. भाजपा महिला मोर्चा की 40 महिला कार्यकर्ताओं के साथ शहराध्यक्ष पातूरकर ने पुलिस आयुक्तालय के समक्ष इकठ्ठा होकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना कर, बगैर मास्क पहने मोर्चा स्वरुप में प्रदर्शन कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी व्दारा जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन किए जाने से फ्रेजरपुरा थानेदार पुंडलीक मेश्राम की रिपोर्ट पर भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button