महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारे कोई भी देवता बैचलर नहीं

मंत्री चंद्रकांत पाटिल का बयान

पुणे/दि.13- प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल अपने वक्तव्यों के कारण चर्चा में रहते है. आज भी उन्होंने कह दिया कि, हमारे कोई भी देवी-देवता बैचलर अर्थात अविवाहित नहीं है. जिससे उनके बयान पर चर्चा शुरु हो गई है. पाटिल ने यह बयान राष्ट्रीय युवा दिवस उपलक्ष्य संवाद कार्यक्रम में दिया.
पाटिल ने कहा कि, हमारे कोई भी देव अथवा महापुरुष बैचलर नहीं हैं. गृहस्थी करते हुए भी सबकुछ किया जा सकता है. सेवा भी की जा सकती है. दुनिया में ऐसा कोई मानव नहीं जिसका खून नीला या हरे रंग का है. परमेश्वर ने कोई भेद नहीं किया. सभी को दो आंखें, दो कान और समान शरीर दिया हैं. उन्होंने कहा कि, मनुष्य का जन्म स्पर्म से होता है. स्पर्म दिखता नहीं किंतु वही 100 किलो का आदमी तैयार कर देता है. स्पर्म से मानव बनाने वाला कोई तो जरुर है. उन्होंने हंसी मजाक में कह दिया कि, पहले लडके लडकियों की छेड करते थे अब लडकियां लडकों की टिंगल करती है. एसपी कॉलेज के कैम्पस में जाने लडके घबराते हैं.
पाटिल ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने अद्बैत का विचार रखा. स्वामी जी के विचार जो आत्मसात करता है, वे समाज के लिए अवश्य कुछ करते है. हिंदू एक विचार है. हिंदू राजा कभी किसी धर्म पर आक्रमण नहीं करते. हमारा सनातन धर्म 5 हजार वर्ष पुराना है. हिंदू इस शब्द में ही सर्वधर्म समभाव है. पाटिल ने कहा कि, हमारे देश पर कितने आक्रमण हुए. अनेक मुस्लिम आए, अंग्रेज आए, डच आए. वे लूटने आए थे किंतु क्या फर्क पडा. हमारा धर्म डूबा क्या? छत्रपति संभाजी महाराज को भी प्रताडित किया गया. किंतु उन्होंने अपना धर्म नहीं छोडा. उन पर काफी अत्याचार किए छत्रपति शिवाजी महाराज यदि अपना धर्म नहीं बचाते तो आज सभी का खतना हो जाता.

 

Back to top button