महाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 दिसंबर के बाद एक भी दिन नहीं

मनोज जरांगे का ऐलान

* अगला आंदोलन मुंबई में
करमाला दि. 16– मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे ने 24 दिसंबर के बाद महायुति सरकार को एक दिन की भी मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया. यह भी कहा कि अगला आंदोलन मुंबई में होगा. तीसरी बार राज्य के दौरे पर निकले जरांगे की सभाओं को बढिया प्रतिसाद मिल रहा हैं. अनेक स्थानों पर स्वागत हो रहा है. करमाला तहसील के वांगी गांव में आज तडके 4 बजे उनकी सभा हुई. अच्छी ठंड के बावजूद लोग डटे रहे. यह सभा बुधवार शाम होने थी. दोपहर से ही मराठा समाज के लोग एकत्र होना शुरू हो गये थे. जरांगे पाटिल को वांगी पहुंचने में समय लगा. किंतु लोग डटे रहे. इंदापुर के लोग आए थे. लाख की भीड रही होगी. जरांगे के पहुंचने पर पटाखे फोडे गए. बडे उत्साह से उनका स्वागत किया गया. जरांगे ने 5 मिनट का वक्तव्य किया. उन्होंने कहा कि आपका प्रेम कायम रखे. समाज का यह ऋण वे नहीं भूल सकेंगे. मराठा आरक्षण मिलेगा. जरांगे ने कहा कि मुंबई में 24 दिसंबर के बाद आंदोलन होगा. अभी तो रात दिन जागकर वे लोगोें का आशीर्वाद ले रहे हैं.रात की सभाएं भी हाउसफुल हो रही हैं. जरांगे ने नाम लिए बगैर कहा कि दो चार लोग ही राजकीय स्वार्थ हेतु खटपट कर रहे हैं.

* मुुंबई बंद का इशारा
जरांगे ने कहा कि मुंबई में आंदोलन तीव्र होगा. मुंबई बंद करने की चेतावनी उन्होंने दी. जब तक प्रत्येक मराठा के घर ओबीसी प्रमाणपत्र नीं पहुंचेगा तब तक एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे.

Related Articles

Back to top button