अमरावतीमुख्य समाचार

एक भी शिवसैनिक विधायक राणा निवास पर नहीं पहुंचा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – विधायक रवि राणा व्दारा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर टिकाटिप्पणी करने के बाद भडके शिवसैनिकों ने भी अपनी भडास विधायक राणा पर निकालते हुए उनके गंगा सावित्री निवास पर दस्तक देेने की चेतावनी दी थी. इसके बाद विधायक रवि राणा समर्थकों ने बुधवार की सुबह से ही राणा निवास के सामने भीड इकट्ठा शुरु कर दी. इस समय युवा स्वाभिमान कार्यकर्ता शिवसेैनिकों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी शिवसैनिक वहां नहीं पहुंंचा.

 

Back to top button