-
संदेह के आधार पर तीन-चार लोगों से चल रही पूछताछ
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विगत दिनों नवाथे रेलवे क्रॉसिंग के पास चार अज्ञात आरोपियों ने एक कुरियर बॉय को बीच रास्ते में रूकाकर उससे 5 लाख 48 हजार रूपये नकद राशि सहित उसका एक्टिवा दुपहिया वाहन छीन लेने के मामले में अब तक कोई आरोपी राजापेठ पुलिस के हत्थे नहीं चढ पाया है. हालांक संदेह के आधार पर राजापेठ पुलिस द्वारा तीन-चार लोगों से पूछताछ जरूर की जा रहीं है.
बता दें कि, विगत बुधवार 14 अक्तूबर की रात एकनाथपूरम में रहनेवाला नरेंद्र सोलंकी नामक 22 वर्षीय युवक अपने एक दोस्त के साथ अपने एक्टिवा वाहन पर सवार होकर एकनाथपूरम स्थित अपने घर की ओर जा रहा था, तभी चार अज्ञात लोगों ने उसे नवाथे रेल्वे अंडरपास के निकट रोका और उससे मारपीट कर उसके पास मौजूद 5 लाख 48 हजार रूपयों की नकद राशि सहित उसका दुपहिया वाहन छीनकर फरार हो गये. पश्चात कुरियर बॉय के तौर पर काम करनेवाले नरेंद्र सोलंकी ने इसकी शिकायत राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज करायी. जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमेरे के फुटेज में इस वारदात को अंजाम देनेवाले चारों आरोपी दिखाई दिये है. जिसके आधार पर पुलिस इन चारों आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में संदेह के आधार पर भी कुछ लोगोें को उठाया गया है. किंतु फिलहाल अधिकारिक तौर पर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. राजापेठ पुलिस ने इस मामले की जांच हेतु डीबी स्कॉड के दो पथक गठित किये है. जो लगातार इस मामले मेंं लिप्त आरोपियोें की तलाश कर रहे है.