जिला नियोजन समिति की बैठक में विधायक सुलभा खोडके की सूचना
मनपा क्षेत्र के लिए मिलेगा भरपूर निधि
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.1 – जिला नियोजन समिति की बैठक विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती मनपा क्षेत्र के विविध विकास कार्य के नियोजन को लेकर अनेक मुद्दे उठाए. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि अमरावती मनपा ड श्रेणी में आने से क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की ओर से कम निधि मिलता है. इस निधि से पर्याप्त विकास कार्य करना संभव नहीं है. इसलिए मनपा क्षेत्र के लिए निधि को बढाकर देना चाहिए. इस समय जिला महिला अस्पताल में दवाई आपूर्ति हेतु स्वतंत्र हेड बनाने को लेकर पूछे जाने पर जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने बताया कि जिला महिला सामान्य अस्पताल स्वतंत्र हेड निर्माण किया जा रहा है. जिसका काम जल्द से जल्द पूरा होगा. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने जिला महिला अस्पताल में आवश्यक सेवा सुविधा की पूर्तता को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि डफरीन अस्पताल का अवलोकन करने पर यहां पर गर्भवती माताओं के लिए गरम पानी की सुविधा नहीं होने की जानकारी सामने आयी. इसलिए यहां पर सोलर हीटर लगाने के साथ ही विद्युतीकरण के अलावा 10 विलचेअर, 30 नये स्ट्रेचर, 10 वॉटर कूलर उपलब्ध कराकर देने की मांग की. शहर की पीडीएमसी परिसर से कृषि महाविद्यालय व राधानगर क्षेत्र से रेवसा तक बहनेवाले बडे नाले निर्माण के संदर्भ में समिति का ध्यान खींचा. नाले के निर्माण के लिए वर्ष 2015 में 100 करोड का डीपीआर तैयार किया गया है. इस नाले के निर्माण के लिए नया हेड बनाकर प्रतिवर्ष 10 करोड रूपये डीपी डीसी से उपलब्ध कराने की मांग की गई.
अमरावती के श्रीकृष्ण मंदिर देवस्थान माता खिडकी में श्रध्दालु दर्शन के लिए आते है. इसलिए मंदिर को काफी महत्व प्राप्त हुआ है. इस मंदिर की महत्ता व धार्मिक पवित्रता बरकरार रहे इसके लिए संस्थान को क श्रेणी तीर्थक्षेत्र पर्यटन का दर्जा दिया जाए. इसके अलावा ईतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर संस्थान को क श्रेणी का दर्जा देकर तीर्थक्षेत्र के तहत विकास किया जाए.