मरीजेों से ज्यादा दर वसूलने पर ‘बारब्दे’, ‘न्यू अंबिके’ व ‘सिटी अस्पताल को नोटिस
जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देश
अमरावती/दि.२३- कोरोना उपचार व जांच के लिए सरकार की ओर से निर्धारित किए गए दर से भी अधिक दर मरीजों से वसूलने पर बारब्दे, न्यू अंबिके डायग्रोस्टिक सेंटर व सिटी अस्पताल इन तीन अस्पतालों को जिलाधिकारी शैलेश नवाल की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजे गऐ है.
यहां बतो दें कि उपचार कराने के लिए आनेवाले आम नागरिकों की आर्थिक क्षति ना हो इसके लिए निजी अस्पतालों की ओर से विविध बीमारियों का उपचार व जांच के लिए सरकार की ओर से दरें निर्धारित की गई है. कोविड व नॉन कोविड मरीजों से सरकारी दर लिए जा रहे या नहीं यह जांचने के लिए पथक भी गठित किए गए है. जिलाधिकारी ने मंगलवार की सुबह स्वयंम शहर के कुछ अस्पतालों को भेंट देकर जांच की. टीम की ओर से जांच करने पर उपजिलाधिकारी राम लंके व महात्मा ज्योतिबा फुले स्वास्थ्य योजना के जिला समन्वयक डॉ. सचिन सानप से मिली रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को नोटिस जारी किए.
जांच के अनुसार बारब्दे अस्पताल के कोविड सेंटर में सरकारी दरों का पालन नहीं होने की बात सामने आयी. सर्वसाधारण वार्ड, आईसीयू को लेकर मरीजों से सीधे रोजाना ९ हजार रुपए दर वसूला गया. सरकारी दर फलक भी वहां पर लगाया नहीं गया था. इसी तरह न्यू अंबिक्र रेडियो डायग्रोस्टिक एंड फिजीयोथेरपी सेंटर में सभी मरीजों से २५०० रुपए दर वसूले गए. वास्तविक रूप से सरकार के निर्णय के तहत केवल दो हजार रुपए दर वसूलना आवश्यक था. यहां पर भी सरकारी दरपत्रक नहीं लगाए गए थे. रसीद पुस्तिका में ढाई हजार व रजिस्टर में २ हजार रुपए के अलग-अलग दर दर्ज पाए गए. इसके अलावा न्यू अंबिके की रसीद बुक में कार्बन का उपयोग नहीं किया गया. जिससे अनेक जानकारियां अस्पष्ट थीं, जिनको जांचा नहीं गया.
सिटी अस्पताल के कोविड सेंटर में भी पंजीयन, जांच, एक्स रे आदि को लेकर सरकारी दर वसूले नहीं लिए जाने की बात सामने आयी. यहां पर भर सर्वसाधारण वार्ड, आईसीयू मरीजों से रोजाना ९ हजार रुपए दर वसूला जा रहा था. वहीं दर फलक भी सिटी अस्पताल में नहीं लगाया गया था. जिसके चलते तीनों अस्पतालों के खिलाफ जिलाधिकारी ने नोटिस जारी किए है. महावीर अस्पताल में भी सरकारी दर पत्रक फलक दर्शनीय हिस्से में नहीं था. एक्जॉन अस्पताल में सीबीसी के दर स्वतंत्र रूप से वसूले जाने की बात सामने आयची. वहीं शहर के बख्तार व बेस्ट अस्पताल का कामकाज ठीकठाक ढंग से जारी रही
-
जादा दर वसूलने पर होगी कार्रवाई
अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए रूटीन वार्ड व आयसोलेशन के लिए अधिकतम दर ४ हजार, अतिदक्षता वार्ड में वेंटीलेटर नहीं रहने पर साढ़ेसात हजार व वेंटीलेटर रहने पर ९ हजार रुपए दर निर्धारित किए गए है. इनमें सीबीसी, यूरीन रुटीन, एक्स रे, ईसीजी, बेड चार्जेस, ऑक्सिजन चार्जेस आदि सेवाओं का समावेश किया गया है. किसी भी मरीज से अस्पताल की ओर से जादा दर वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी.