अमरावती विभाग के ढाई लाख ग्राहकों को नोटीस
71 लाख विद्युत ग्राहकों को कनेक्शन काटने की चेतावनी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – विद्युत ग्राहकों की ओर रहने वाली 60 हजार करोड रुपए की बकाया के चलते आर्थिक स्थिति खराब होने का कारण आगे कर महावितरण ने बकायदारों का विद्युत कनेक्शन काटने की घोषणा की है. उसके अनुसार विदर्भ में 71 लाख 68 हजार 596 विद्युत ग्राहकों को नोटीस दी गई है. इस नोटीस की अवधि 30 जनवरी को ही खत्म हुई है. इस कारण जल्द ही बडी संख्या में विद्युत कनेक्शन काटने की शुरुआत होगी. इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है.
महावितरण ने कडी वसूली करने की घोषणा कर 20 केडब्ल्यू दबाव से ज्यादा ग्राहकों को प्रत्यक्ष व अन्य बकायदारों को एसएमएस के माध्यम से 15 दिसंबर से ही नोटीस भेजना शुरु किया है. इसमें बकाया भरने का आह्वान कर 15 दिन की अवधि पर बकाया न भरने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है. सर्वाधिक नोटीस पुणे विभाग के ग्राहकों को दी गई है. वहां 24 लाख 14 हजार 868 ग्राहकों को एसएमएस के माध्यम से नोटीस भेजी गई है. सबसे कम नोटीस औरंगाबाद प्रदेश में जारी की गई है. वहां 9 लाख 97 हजार 397 लोगों को नोटीस भेजा गया है. विदर्भ में नागपुर प्रदेश 16 लाख 79 हजार 984 ग्राहकों को नोटीस भेजा गया है. उल्लेखनीय यह कि लॉकडाउन के दौरान मीटर रिडिंग बंद था. सितंबर में फिर यह प्रक्रिया शुरु हुई. ग्राहकों को एकमुस्त बिल दिया गया. इस बीच ऊर्जामंत्री नितीन राउत ने कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था प्रभावित होने से लॉकडाउन में बिल में सहुलियत दी जाएगी, ऐसा कहा था. उन्होंने दिसंबर तक कनेक्शन न तोडने के निर्देश दिये थे, लेकिन सरकार को सहुलियत देना संभव नहीं हुआ. राज्य सरकार ने इन्कार करने के बाद अब महावितरण ने सख्ती करने का निर्णय लिया है. वहीं सूत्रों के अनुसार अवधि के बाद कनेक्शन काटने की मुहिम आक्रमकता से नहीं चलाई जाएगी, लोगों ने बिल भरना चाहिए, ऐसा उनका प्रयास रहेगा. वहीं दूसरी ओर भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों की ओर से इस मुहिम का विरोध होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
-
विदर्भ में बकाया बिल ग्राहकों की स्थिति
नागपुर शहर 20,5992
नागपुर ग्रामीण 11,5441
अमरावती 25,1476
वर्धा 13,6079
अकोला 15,4792
बुलढाणा 21,7073
वाशिम 75,751
यवतमाल 17,7390
चंद्रपुर 11,5067
गडचिरोली 79,068
भंडारा 66,623
गोंदिया 85,232
कुल 16,79,984