अकोलामुख्य समाचार

कुख्यात गुंडे की पत्थर से पिटकर हत्या

  • दोनों हत्यारे गिरफ्तार

  • सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के तापडिया नगर रेलवे ट्रैक के पास की घटना

अकोला /प्रतिनिधि दि. ३० – सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के तापडिया नगर रेलवे ट्रैक के पास निर्माणाधिन इमारत परिसर में यही की एक गैंग के लिए काम करने वाले तीन युवक आपस में बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान हुए विवाद में दो लोगों ने पत्थर से पिटकर अपने साथी की बेहरमी से हत्या कर डाली. यह घटना कल देर रात के समय घटी. आज सुबह मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. मोनु उर्फ गजानन शिवहरी काकड (२५, पंचशिल नगर) यह पत्थर से किए गए हमले में मरने वाले युवक का नाम है. सुहास सुरेश वाकोडे (३०, पंचशिल नगर) व ऋषिकेश संजय बाबर (२३, पांचसिपल खरप) यह दोनों गिरफ्तार किये गए हत्यारों का नाम है. मृतक के बडे पिता नामदेव शालिकराम काकड की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा ३०२, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है. मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब १ बजे मृतक मोनु काकड, सुहास वाकोडे व ऋषिकेश बाबर यह तीनों तापडिया नगर रेलवे ट्रैक के पास निर्माणाधिन इमारत परिसर में बैठक शराब पी रहे थे.
बताया जाता है कि वे तीनों अकोला की किसी गैंग के लिए काम करते है. शराब पीते समय किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ तब मृतक मोनु ने कहा कि इस बात का निपटारा करने के लिए उनके गैंग के लिडर को बुलाते है तब आरोपियों ने सोचा कि लिडर के आने से बात बिगड जाएगी और दोनों आरोपियों ने बडे पत्थर से पीट पिटकर मोनु उर्फ गजानन काकड की हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. देर रात से सुबह तक मोनु घटनास्थल पर ही पडा रहा.अधिक खून बह जाने की वजह से मोनु की मौत हो गई. सुबह के व्नत उस परिसर से गुजरने वालों को मोनु काकड की लाश दिखाई दी. इसके बाद लोगों ने सिविल लाईन पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलते ही घटनास्थल पर अप्पर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, डीवायएसपी सचिन कदम, थानेदार भानुप्रताप मडावी, उमेश पाटिल, शैलेश सपकाल व डीबी स्क्वाड के तथा पुलिस थाने की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मोनु की लाश पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम गृह रवाना की. पुलिस ने अपराध दर्ज करने के बाद कुछ ही घटने में हत्यारोपी सुहास वाकोडे व ऋषिकेश बाबर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि मृतक मोनु और दोनों हत्यारे यहां की एक गैंग के लिए काम करते है, तीनों पर ही कई संगीन अपराध पुलिस थानों में दर्ज है. पुलिस ने फिलहाल हत्या का अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों गिरफ्तार करते हुए मामले की तहकीकात शुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button