महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पुरानी दुश्मनी के चलते कुख्यात गुंडे गज्या हंडी की हत्या

4 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

वर्धा/दि.7- विविध अपराधिक मामलों में नामजद रहने वाले हिंगणघाट के कुख्यात गुंडे गज्या हंडी उर्फ गज्या खंगार की दो दिन पहले पत्थर से कुचलकर व कुल्हाडी से वार करते हुए निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही मामले की जांच जारी है.
पता चला है कि, अवैध शराब विक्री का व्यवसाय करने वाले गज्या हंडी की पुरानी दुश्मनी के चलते प्रशांत मनोहर राउत, मयूर सदाशिव कोराटे, बंटी गजानन खडसे व सचिन विनोद क्षत्रिय ने पत्थर व कुल्हाडी से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button