अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात गोपाल थोरात चढा पुलिस के हत्थे

कई मामलों में है नामजद, लंबे समय से थी तलाश

अमरावती /दि.3- स्थानीय चवरे नगर में रहने वाले गोपाल मधुकर थोरात (34) के खिलाफ अमरावती शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों में 32 से अधिक गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके चलते उसे इसके पहले तडीपार भी किया गया था और एमपीडीए के तहत अमरावती जेल में एक साल के लिए स्थानबद्ध भी रखा गया था. लेकिन जेल से बाहर आते ही अपने पर दर्ज रहने वाले मामलों की कार्रवाई से बचने हेतु गोपाल थोरात शहर से भाग गया था. जिसकी पुलिस द्वारा लंबे समय से तलाश की जा रही थी और आज उसे चवरे नगर परिसर से गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में राजापेठ पुलिस को सूचना मिली थी कि, गोपाल थोरात अपनी मां से मिलने के लिए अपने घर आया हुआ है और चवरे नगर परिसर में मौजूद है. सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और गोपाल थोरात को तुरंत ही पकड वॉरंट के तहत हिरासत में लिया गया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेेशन की थानेदार सीमा दातालकर के नेतृत्व में वॉरंट पथक के पोहेकां जितेंद्र थोरात, विक्रम देशमुख, आशीष विघे व जगदीश वानखडे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button