हिंगणा एमआईडीसी में कुख्यात गुंंडे की हत्या
टेकडी पर पडा मिला चंदन शाह का रक्तरंजित शव
नागपुर/दि.24 – स्थानीय हिंगणा एमआईडीसी परिसर में राजीव नगर के पास स्थित टेकडी पर कल 23 मई की सुबह चंदन शिवकुमार शाह (22) नामक कुख्यात गुंडे का शव रक्तरंजित अवस्था में पडा बरामद हुआ. यद्यपि पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. लेकिन मृतक के सिर व गाल पर रहने वाले गहरे जख्मों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि, उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या की गई.
जानकारी के मुताबिक हिंगणा रोड स्थित कार्तिक नगर-गजानन नगर परिसर में रहने वाला चंदन शाह एक कुख्यात गुंडा था. जिसके खिलाफ कई गंभीर किस्म के अपराध भी दर्ज थे. पता चला है कि, सोमवार की रात 10 बजे के आसपास भोजन निपटाने के बाद वह खर्रा खाने के लिए राजीव नगर में स्थित पानठेले पर आया था और इसके बाद मंगलवार की सुबह 7 बजे के आसपास गजानन गनर व राजीव नगर के पीछे स्थित टेकडी पर चंदन शाह का शव बरामद हुआ. साथ ही उसके शव पर गहरे जख्म के निशान पाए गए. जिससे स्पष्ट है कि, चंदन शाह की कुछ लोगों ने निर्ममतापूर्वक हत्या की. विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2011 में इसी टेकडी पर एक युवक का शव बरामद हुआ था और 3-4 लोगों ने मिलकर उस युवक की पत्थरों से घातक प्रहार करते हुए हत्या की थी. उस हत्याकांड में चंदन शाह भी पुलिस जांच के दौरान आरोपी पाया गया था. ऐसे में अब उसी टेकडी पर मृत पाए गए चंदन शाह के सिर व गाल पर रहने वाले जख्मों तथा खून से सने चेहरे को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि, संभवत: पूराना बदला पूरा करने के लिए आपसी दुश्मनी के तहत चंदन शाह को उसी टेकडी पर उसी तरह से मौत के घाट उतारा गया है.