अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात सुमित उमाले एमपीडीए के तहत स्थानबद्ध

ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/दि. 19 – संगीन अपराधिक गतिविधियों में सक्रीय रहे जिले के लोणी टाकली ग्राम के कुख्यात सुमित सुनील उमाले (22) के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के निर्देश पर ग्रामीण एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लोणी पुलिस स्टेशन में कुख्यात सुमित उमाले पर चोरी, जबरी चोरी, जान से मारने की धमकी देने, सशस्त्र दहशत फैलाने जैसे अनेक संगीन अपराध दर्ज हैं. सुमित ने जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के चलते नागरिकों में दहशत निर्माण की थी. इस कुख्यात के खिलाफ कोई शिकायत देने भी तैयार नहीं रहता था. उस पर अनेक बार की गई प्रतिबंधक कार्रवाई के बावजूद उस पर पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा था और वह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था. परिसर की सार्वजनिक सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने उसे एमपीडीए कानून के तहत स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी सौरभ कटियार के पास प्रस्तुत किया था. जिला दंडाधिकारी ने कानूनी बातों की जांच कर इस कुख्यात को जिला मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबद्ध रखने बाबत 15 फरवरी को आदेश पारित किए थे. इसके मुताबिक सुमित उमाले को यह आदेश तामिल कर अमरावती कारागृह में स्थानबद्ध किया गया हैं. यह कार्रवाई ग्रामीण एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, हेड कांस्टेबल अमोल देशमुख तथा लोणी के थानेदार मिलिंद दवणे ने की.

Related Articles

Back to top button