अमरावतीमुख्य समाचार

अब अदमपुर में मिली जिलेटीन की 1300 छडी

  •  835 डिटोनेटर भी जब्त

  •  विस्फोटकों के इस्तेमाल पर नहीं रह पा रहा नियंत्रण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – सबसे पहले तिवसा में, उसके बाद नांदगांव पेठ और अब कुर्‍हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले अदमपुर गांव में पुलिस ने बडी मात्रा में जिलेटीन और डिटोनेटर जब्त किये है. एक के बाद एक विस्फोटक जब्ती की तीन घटनाओं से यह स्पष्ट हो रहा है कि विस्फोटकों के इस्तेमाल पर पुलिस प्रशासन का नियंत्रण नहीं रह पा रहा है. हालांकि यह बात स्पष्ट है कि जब्त किये गए जिलेटीन और डिटोनेटर यह गिट्टी खदान और कुएं में विस्फोट करने के काम में लाये जाते है. लेकिन यह काम करने वाले लोगों के पास क्या इसका लाईसेंस है, जिसके पास लाईसेंस है वह और उन्हें बेचने वाला अधिकृत विके्रता आवश्यक संख्या से ज्यादा यह विस्फोटक कैसे बेच रहा है, इसकी जांच होना भी आवश्यक है.
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के आतंकवाद विरोधी दस्ता कल ग्रामीण क्षेत्र में गश्त लगा रहा था. इसी बीच उन्हें खबर मिली कि आदमपुर खेत शिवार में बडी मात्रा में जिलेटीन और डिटोनेटर रखे हुए है. पुलिस ने तत्काल वहां जाकर देखा तो उन्हें एक ट्रैक्टर की पेटी में जिलेटीन की 1300 छडियां जिसकी कीमत 15 हजार 600 रुपए है और 835 नग डिटोनेटर मिले. पुलिस ने यहां से युवराज उध्दव नाखले (42,घोटा), किशोर मोहोड (मार्डी) को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के आदेश पर आतंकवाद विरोधी दल के पीएसआई विजय गरड, हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, नायब पुलिस सिपाही संतोष तेलंग, बलवंत दाभने, नायब पुलिस सिपाही श्यामकुमार गांवडे, चंद्रशेखर खंडारे, मंगेश लकडे आदि ने की.

Related Articles

Back to top button