अमरावतीमुख्य समाचार

अब जीम में २० लोगों को रहेगी एन्ट्री

  • शिफ्ट वाइज चलाई जायेगा जीम

  • एक से दो महिने रूटिन पर आयेगा कामकाज

अमरावती/दि.२६ – कोरोना महामारी के दौर में जीम बंद रखे गये थे. अब लॉकडाऊन में ढील देने के बाद रविवार से पूरे राज्य में जीम शुरू करने की अनुमति मुख्यमंत्री ने दे दी है. जिसके चलते दशहरे के पावन पर्व से शहर के जीम संचालको ने अपने जीम में रखी मशीनों की पूजा कर जीम खोल दी है. जीम संचालको के लिए यह सुखद खबर है कि उनके ६-७ महिनों से बंद पड़े जीम की अब रौनक लौटने लगी है. हालाकि जीम संचालको को यह अफसोस है कि जीम का व्यवसाय रूटिन पर आने के लिए डेढ़ से दो माह तक इंतजार करना पड़ेगा. अब पुन: नये सिरे से जीम संचालको को अपने काम को शुरू करने की जद्दोजहद करनी पड़ेगी. यहंा बता दे कि कोरोना महामारी ने पूरे व्यापारिक क्षेत्र को प्रभावित करने के साथ ही आम जनजीवन पर भी असर डाला है. स्वास्थ्य को हमेशा बनाए रखने के लिए जीम एकमात्र जरिया है. जीम से महिला और पुरूष हमेशा जुड़े रहते है. लेकिन कोरोना महामारी के दौर में जीम को भी ताले लग गये थे. इस दौर में भी जीम संचालको की आमदनी ठप्प होने पर भी बिजली बिल, किराया और जीम सामग्री की देखरेख व दुरूस्ती का खर्चा भी उठाना पड़ा है. सराफा बाजार स्थित प्रोएक्टीव फिटनेस एंड वेलनेस क्लब के संचालक तथा महाराष्ट्र जीम ऐसोसिएशन के सदस्य गौरव पांडे ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने जीम शुरू करने का जो निर्णय लिया है. वह योग्य है. लेकिन यह फैसला सरकार ने सबसे पहले लेना चाहिए था. राज्य सरकार ने शराब, बससेवा, व्यापारिक क्षेत्रों को शुरू करने को पहली प्राथमिकता दी है. इसी समय पर भी हमें भी अनुमति दी जानी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. इतना ही नहीं तो लाकडाऊन के दौर में भी जीम को ताले लगे रहने पर भी हमें किसी भी तरह की राहत सरकार की ओर से नहीं दी गई है. देर से ही सही जीम खुली करने की अनुमति देने के बाद भी अब कोरोना को लेकर सरकार की ओर से दी गई गाइड लाईन का हमें पालन करना होगा. जिसके तहत अब जीम में आनेवाले लोगों को मास्क के बगैर एन्ट्री नहीं ली जायेगी. मॉस्क पूरी तरह से अनिवार्य किया गया है. वहीं जीम का कामकाज शिफ्ट वाइज चलाया जायेगा. जीम में प्रत्येक एक घंटे की शिफ्ट मेें केवल २० लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा. कोरोना से बचाव व सोशल डिस्टेसिंग के लिए यह कदम उठाया गया है. जीम को नियमित रूप से रोजाना सैनेटाइज किया जायेगा. इसी तरह सैनेटाईज के लिए फॉग मशीन भी लगाई गई है. जीम में सैनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखे गये है. जीम में आनेवाले ग्राहक आते और जाते समय अपने आपको सैनेटाइज करेंगे. जीम का कामकाज रूटिन पर आने के लिए फिलहाल १ से २ महिने की अवधि लग सकता है. त्यौहारों के मद्देनजर जीम में ग्राहको की कमी हो सकती है.

ग्राहको को बढ़ाकर नहीं मिलेगा एक्सटेंशन

जीम में पसीना बहाने के लिए आनेवाले ग्राहको को अब महाराष्ट्र जीम एसोसिएशन की ओर से एक्सटेंशन बढ़ाकर नहीं देने का निर्णय लिया गया है. यहां बता दे कि जीम मेें नियमित रूप से आनेवाले ग्राहको को तिमाही, छमाही, बारामाही एक्सटेंशन दिया जाता है. लेकिन इस बार जीम संचालको के हालात ही बदहाल होने तथा सरकार से कोई भी राहत नहीं मिलने से ग्राहको को एक्सटेंशन नहीं देने का निर्णय लिया गया है. यही नहीं तो जीम के किराये में भी कोई वृध्दि नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button