अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – जिले में अब जानवरों के लिए पशु आधारकार्ड पंजीयन कार्यक्रम तहसील स्तर पर चलाया जा रहा है. पशु आधारकार्ड के माध्यम से जानवरों की गिनती की जायेगी और यह उपक्रम पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित होगा.
बता दें कि, हाल ही में राजूरा बाजार स्थित पशु वैद्यकीय दवाखाने की ओर से जानवरों को आधार बिल्ला देने का कार्यक्रम वाडेगांव में संपन्न हुआ. लसीकरण व वैद्यकीय सहायता के लिए इस आधारकार्ड का निश्चित तौर पर फायदा होगा. साथ ही अब इसके बिना पशुओं की खरीदी-बिक्री के व्यवहार भी नहीं होंगे. वन्यप्राणियों के हमले तथा विद्युत संपर्क की वजह से मौत होने पर इस कार्ड के बिना बीमा लाभ भी नहीं मिलेगा, ऐसी जानकारी पशु वैद्यकीय अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई है. अत: अब सभी पशुपालकों को अपने-अपने मवेशियों का आधार बिल्ला व कार्ड बनाना जरूरी रहेगा.