अमरावतीमुख्य समाचार

अब सभी लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा

कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर पूर्व विधायक डॉ. देशमुख की राय

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१२ – इससे पहले जब कोरोना का संक्रमण फैला था, तब जहां एक ओर प्रशासन की ओर से बेहद प्रभावी कदम उठाए गये थे, वहीं आम लोगों में भी प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर काफी हद तक गंभीरता देखी जा रही थी. लेकिन इन दिनों खतरा बरकरार रहने के बावजूद लोग-बाग काफी हद तक लापरवाह और उदासीन हो चले है तथा कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का कतई पालन नहीं कर रहे, जिसकी वजह से शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर फैल रहा है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि सभी लोग पहले की तरह ही इस बीमारी के खतरे को लेकर सजग व सतर्क रहें, अन्यथा इसके परिणाम बेहद भयावह हो सकते हैं. इस आशय के विचार शहर के पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख द्वारा व्यक्त किए गये हैं.
इन दिनों शहर सहित जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख का कहना रहा कि प्रशासन द्वारा इससे पहले भी बेहद प्रभावी कदम उठाये गये थे और प्रशासन अब भी बेहतरीन काम कर रहा है. लेकिन असल समस्या आम लोगों की है, जिनके मन में कोरोना संक्रमण को लेकर अब कोई भय या डर नहीं बचा है. यही वजह है कि तमाम नियमों व निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लोग-बाग बड़े बेफिक्र अंदाज में सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा. साथ ही इन दिनों बाहरगांव आना-जाना भी काफी बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. ऐसे में एक दूसरे के संपर्क में आने की वजह से लोग तेजी के साथ कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अत: अब यह बेहद जरूरी हो चला है कि प्रशासन द्वारा कोरोना नियमावली का कड़ाई से पालन करवाने हेतु बेहद कड़े व प्रभावी कदम उठाये जाएं. अन्यथा एक बार फिर पहले की तरह विस्फोटक स्थिति पैदा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता और यदि ऐसा होता है, तो इससे सीधे तौर पर अमरावती शहर सहित जिले की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा, जिसका हम सभी को काफी अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button