-
वरूड, नांदगांव खंडे., तिवसा, चांदूर बाजार, अंजनगांव, अचलपुर, धारणी में हालात चिंताजनक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – गत रोज अमरावती जिले में पहली बार रिकॉर्ड 1 हजार 123 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र के 262 तथा बाहरी जिलों के 23 संक्रमितों का समावेश रहा. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से 838 मरीजों की रिपोर्ट कल पॉजीटिव आयी है. इसमें सर्वाधिक 174 संक्रमित अकेले वरूड तहसील से पाये गये है. साथ ही साथ अन्य तहसील क्षेत्रों में भी अब संक्रमितों की संख्या लगतार बढती जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अब सभी तहसीलें कोविड संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बनती जा रही है.
गत रोज जहां अमरावती मनपा क्षेत्र में 262 संक्रमित पाये गये, वहीं अमरावती तहसील के ग्रामीण इलाकों में 26 संक्रमित मिले. इसके अलावा वरूड तहसील में 174, तिवसा में 84, नांदगांव खंडे. में 80, चांदूर बाजार में 79, अंजनगांव सूर्जी में 71, अचलपुर में 68, मोर्शी में 64, धारणी में 62, चांदूर रेल्वे में 57, धामणगांव रेल्वे में 29, चिखलदरा में 18, दर्यापुर में 19 व भातकुली में 7 संक्रमित मरीज पाये गये
-
कल कहां कितने मरीज मिले
अमरावती शहर – 262
अमरावती ग्रामीण – 26
वरूड – 174
तिवसा – 84
नांदगांव खंडे. – 80
चांदूर बाजार – 79
अंजनगांव सूर्जी – 71
अचलपुर – 68
मोर्शी – 64
धारणी – 62
चांदूर रेल्वे – 57
धामणगांव रेल्वे – 29
चिखलदरा – 18
दर्यापुर – 19
भातकुली – 7
बाहरी जिले – 23
कुल – 1,123
-
अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति
अमरावती – 38,294
वरूड – 4,700
अचलपुर – 4,624
मोर्शी – 2,622
तिवसा – 2,530
अंजनगांव सूर्जी – 2,074
चांदूर रेल्वे – 1,856
धामणगांव रेल्वे – 1,837
धारणी – 1,821
चांदूर बाजार – 1,723
दर्यापुर – 1,494
नांदगांव खंडे. – 1,306
भातकुली – 821
चिखलदरा – 681
कुल – 69,527
कोविड मुक्त – 59,541
एक्टिव पॉजीटीव – 8,961
कुल मृत्यु – 1,025
-
ग्रामीण में अब तक 27832 संक्रमित, 498 मौतें
– दो माह में ही 280 ने तोडा दम
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत एक वर्ष के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 27 हजार 832 कोविड संक्रमित पाये गये है. जिसमें से 17 हजार 922 संक्रमित जारी वर्ष में 15 फरवरी से 4 मई के दौरान पाये गये. साथ ही विगत पूरे एक वर्ष के दौरान ग्रामीण इलाकों में कुल 498 संक्रमितों की मौत हुई. जिसमें से 15 फरवरी से 4 मई तक 280 संक्रमितों ने दम तोडा. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार बेहद कम थी. वहीं अब सर्वाधिक संक्रमित मरीज ग्रामीण इलाकों से पाये जा रहे है और ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार के साथ ही मौतों का प्रमाण भी बढ गया है. इस बात के मद्देनजर प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में 113 कंटेनमेंट झोन साकार किये गये है.
-
ग्रामीण पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी आ रहे चपेट में
विगत एक वर्ष के दौरान जिला ग्रामीण पुलिस महकमे के 36 अधिकारी व 268 कर्मचारी कोविड संक्रमण की चपेट में आये थे. जिसमें से 4 पुलिस कर्मचारियों की कोविड संक्रमण की वजह से मौत हुई. इसमें से विगत 15 फरवरी से 4 मई तक 18 पुलिस अधिकारी व 134 कर्मचारी कोविड संक्रमित हुए और इस दौरान एक कर्मचारी की मौत हुई है.