महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब भाऊबीज को भी छुट्टी

मुंबई/दि.8- महाराष्ट्र सरकार ने भाऊबीज को अवकाश की घोषणा अगले अंग्रेजी वर्ष 2023 में अवकाशों की सूची जारी करते हुए की. बडे दिनों से भाऊबीज की छुट्टी की अपेक्षा व्यक्त की जा रही थी. विशेषकर महिला वर्ग की इस बाबत मांग और अपेक्षा थी. राज्य शासन ने जो अवकाश घोषित किए है, उसके अनुसार अगले वर्ष दिवाली लक्ष्मीपूजन 12 नवंबर रविवार को हैं. भाऊबीज 15 नवंबर बुधवार को है और उस दिन अवकाश रहेगा.

Back to top button